पुलिस की दबंगई,आरक्षक ने जबरन शराब बिकवाई, 62 हजार वसूले पीड़ित दंपति ने एसपी से लगाई गुहार।

बालोद। अपराध रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस की होती है, लेकिन बालोद कोतवाली थाना क्षेत्र से पुलिस के कामकाज पर सवाल खड़े करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक आरक्षक पर आरोप है कि उसने एक ग्रामीण से जबरन अवैध शराब बिकवाई और उसके बाद उससे 62 हजार रुपये भी वसूल लिए।
शराब पहुंचाई, बिक्री का बनाया दबाव।
नेवारीकला निवासी दिलीप सतनामी और उनकी पत्नी लता बाई ने बालोद एसपी से शिकायत कर बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी ने उनके घर तक शराब पहुंचाई और जबरन उसकी बिक्री करने के लिए दबाव डाला। पीड़ित परिवार इस दबाव में आकर शराब बेचने लगा, लेकिन बाद में पुलिस ने ही उन्हें पकड़कर जेल भेज दिया।
घर गिरवी रखने की नौबत।दिलीप सतनामी के मुताबिक, आरोपी पुलिसकर्मी ने ऑनलाइन माध्यम से उनके जरिए 62 हजार रुपये की वसूली भी कर ली। इस आर्थिक तंगी के कारण पीड़ित दंपति को अपना घर तक गिरवी रखना पड़ा।
एसपी ने दिए जांच के आदेश।
शिकायत मिलने के बाद एसपी एस. आर. भगत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन अपने ही दोषी कर्मी पर क्या कार्रवाई करता है।