
बिलासपुर। श्रीपद्माक्षी ग्लोबल पब्लिक स्कूल के स्टाफ के साथ मारपीट और शिक्षिकाओं को धमकाने के मामले में बीजेपी नेता धनंजय गिरी गोस्वामी के खिलाफ सकरी और तोरवा थाने में दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं। आरोप है कि धनंजय गोस्वामी ने पहले स्कूल स्टाफ के एक सदस्य के घर में घुसकर मारपीट की, फिर शिक्षिकाओं को उनकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस घटना से डरे स्कूल प्रबंधन और शिक्षिकाओं ने एसपी और कलेक्टर से मिलकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और गुंडागर्दी व चरित्र हनन की कोशिश का आरोप लगाया।
स्कूल प्रबंधन ने लगाए गंभीर आरोप।
श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल की प्राचार्य श्वेता सिंह ने कहा कि 28 फरवरी को स्कूल परिसर में घुसकर धनंजय गोस्वामी और उसके साथियों ने एक शिक्षक के साथ मारपीट की। इसके बाद 3 मार्च को सोशल मीडिया पर शिक्षकों की निजी चैट तोड़-मरोड़कर वायरल कर अन्य शिक्षिकाओं को बदनाम करने की कोशिश की। प्राचार्य के मुताबिक,धनंजय गोस्वामी एक प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्ति है, इसलिए वह भविष्य में किसी के भी खिलाफ झूठे आरोप लगा सकता है और स्टाफ या उनके परिवार को नुकसान पहुंचा सकता है। स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद महिलाओं की लज्जा भंग करने समेत अन्य गंभीर धाराओं केमें उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
आगे क्या होगा?
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, धनंजय गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है। देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और क्या आरोपी को कानून के शिकंजे में लाया जाता है।