अंडों से भरा ट्रक पलटा, सड़क पर फैले हजारों अंडे।

बिलासपुर । तिफरा ओवरब्रिज पर आज एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब अंडों से भरा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक में भरे हजारों अंडे सड़क पर बिखर गए, जिससे पूरा रास्ता फिसलन भरा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह ट्रक रायपुर से बिलासपुर की ओर आ रहा था। तिफरा ओवरब्रिज पर पहुंचते ही ड्राइवर का वाहन पर से नियंत्रण हट गया, जिससे ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। पुलिस ने ट्रक को सड़क से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर अंडे बिखरने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, कुछ राहगीर इस अनोखे दृश्य को देखकर हैरान रह गए और तस्वीरें खींचते नजर आए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।