जिला पंचायत बलरामपुर में बीजेपी का कब्जा, पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने मंत्री नेताम पर लगाया हार का आरोप।

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। हीरामुनि निकुंज को 9 मत मिले और वे जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गईं, जबकि धीरज सिंह देव को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया। हालांकि, इस चुनाव में भाजपा के भीतर ही असंतोष भी नजर आया। भाजपा के पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। चुनाव परिणाम के बाद उन्होंने अपनी हार के लिए राज्य सरकार में मंत्री रामविचार नेताम को जिम्मेदार ठहराया।
सिद्धनाथ पैकरा का आरोप।
पैकरा ने कहा कि मंत्री रामविचार नेताम ने रायपुर से आकर चुनाव को प्रभावित किया और पार्टी कार्यालय में गड़बड़ी करवाई, जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि नेताम की चाल के कारण ही वे चुनाव नहीं जीत सके।
मंत्री नेताम का बयान।
वहीं, मंत्री रामविचार नेताम ने चुनाव में जीत के बाद दोनों विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी और कहा कि कुछ लोगों के विरोध के बावजूद पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित हुई। गौरतलब है कि सिद्धनाथ पैकरा सामरी की वर्तमान विधायक उद्देश्वरी पैकरा के पति हैं और दो बार विधायक रह चुके हैं। वे रमन सिंह सरकार में संसदीय सचिव की भूमिका भी निभा चुके हैं।