
कोरबा। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार नाबालिग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और भीड़ ने नशे में धुत ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई। यह हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे उरगा थाना क्षेत्र के कोरबा-सक्ती मार्ग पर भैसमा बाजार चौक के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक अचानक स्कूटी सवार को टक्कर मारते हुए दीवार से जा टकराया। हादसे में स्कूटी सवार नाबालिग युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
कपड़ा खरीदने आया था परिवार, बाहर मोबाइल चला रहा था युवक।
मृतक की पहचान बेंदरकोना निवासी 16 वर्षीय परमेश्वर कंवर के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ भैसमा की एक कपड़ा दुकान में कपड़े खरीदने आया था। परिजन दुकान के अंदर खरीदारी कर रहे थे, जबकि परमेश्वर बाहर स्कूटी पर बैठकर मोबाइल चला रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर उसे रौंदते हुए दीवार से जा टकराया।
गुस्साए लोगों ने चालक की पिटाई की, पुलिस ने बचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और गुस्साए लोगों ने नशे में धुत ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने चालक को किसी तरह भीड़ से बचाया और उसे गिरफ्तार कर उरगा थाना ले गई।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।