
रायपुर। खम्हारडीह थाना क्षेत्र के ऐश्वर्या एंपायर में सोमवार को एक किशोरी ने 11वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान आहना जैन (निवासी डीडी नगर) के रूप में हुई है। पुलिस को आहना की एक्टिवा की डिक्की से गिफ्ट आइटम मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वह किसी दोस्त के जन्मदिन में शामिल होने गई थी।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई आखिरी तस्वीरें।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आहना सोमवार दोपहर 3:00 से 3:30 बजे के बीच ऐश्वर्या एंपायर पहुंची। इसके बाद वह करीब आधे घंटे तक कॉलोनी में घूमती रही। सीसीटीवी फुटेज में वह 11वीं मंजिल पर जाते हुए और फोन पर किसी से बात करते हुए नजर आई। शाम 7:47 बजे उसने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी।
घटना के बाद आहना के पिता मनोज जैन ने डीडी नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी दौरान पुलिस को ऐश्वर्या एंपायर में एक लड़की के आत्महत्या करने की सूचना मिली। जब मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई, तो पता चला कि वह उसी बिल्डिंग में थी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस।
पुलिस ने बताया कि आहना की एक्टिवा की डिक्की से गिफ्ट आइटम बरामद हुए हैं, जिससे यह अंदेशा है कि वह किसी पार्टी में शामिल होने आई थी। हालांकि, आत्महत्या के पीछे का सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस फोन कॉल डिटेल्स और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में किसी विवाद की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अभी तक किसी युवक के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।