अपराधमध्य प्रदेश

साइबर ठग ने कहा- ‘तुमने गंदा वीडियो देखा, 20 हजार रुपये दो…’, तो युवक ने काट लिया खुद का गला

बैतूल जिले के सारनी में एक 22 वर्षीय युवक ने साइबर ठग के दबाव में खुद का गला काट लिया। ठगों ने युवक को वीडियो और वायस कॉल किया और अश्लील वीडियो देखने का दोषी बताते हुए कार्रवाई के लिए धमकाया। उससे 20 हजार रुपये की मांग की जा रही थी।

HighLights

  1. साइबर ठगों ने युवक को किया था वाइस कॉल।
  2. पुलिस ने शुरू की साइबर ठगों के खिलाफ जांच।
  3. युवक की हालत चिंताजनक, अस्पताल में भर्ती।

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सारनी नगर के सुनील गावस्कर वार्ड निवासी 22 वर्षीय एक युवक ने साइबर ठगी करने वालों के दबाव से परेशान होकर शनिवार शाम अपने घर के बाथरूम में ब्लेड से गला काट लिया। उसे गंभीर हालत में भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। शातिर ठगों ने युवक को वीडियो और वायस कॉल किया और उसे इंटरनेट मीडिया पर अश्लील वीडियो देखने का दोषी बताते हुए कार्रवाई के लिए धमकाया। उससे 20 हजार रुपये की मांग की जा रही थी।

ब्लैकमेल किया जा रहा था

सारनी थाना प्रभारी जयपाल इवनाती ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पीड़ित राजेश उर्फ राजा को वीडियो कॉल और वायस कॉल के माध्यम से ब्लैकमेल किया जा रहा था। जिस नंबर से काल की गई, उस पर डीएसपी लिखा था। ठगों ने युवक से कहा कि मामले से बचना है तो 20 हजार रुपये की व्यवस्था करके रखो नहीं तो पुलिस तुमको गिरफ्तार करने पहुंच रही है।

रकम नहीं जुटा पाने पाया, तो की जान देने की कोशिश

धमकी से युवक घबरा गया और अपने दोस्तों से पैसे का इंतजाम करने के लिए कहा। लेकिन रकम इतनी जल्दी जुटा पाना हुआ तो परेशान होकर वह शनिवार शाम को बाथरूम में गया और ब्लेड से गला काट लिया।

मोबाइल में मिले धमकी भरे मैसेज

काफी देर तक बाहर नहीं आने पर स्वजन ने जाकर देखा तो वह खून से लथपथ पड़ा हुआ था। पीड़ित के मोबाइल की जांच में आरोपितों द्वारा वीडियो काल, चैट और धमकी भरे संदेश भेजने के प्रमाण मिले हैं। चैट से पता चला कि ब्लैकमेलर बार-बार संपर्क कर रहा था।

संदिग्ध मोबाइल नंबरों की तकनीकी ट्रैकिंग की जा रही है। साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई पुलिस की टीम राजस्थान गई है। स्वजन ने पुलिस को बताया कि राजा कन्याकुमारी में काम करता था। दो दिन पहले ही वह घर लौटा था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button