
रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सोमवार को नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक की, जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में प्रदेश की रैंकिंग सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने सभी निकायों को सर्वेक्षण के प्रमुख 10 मापदंडों, 54 संकेतकों और 166 सह-संकेतकों के अनुसार तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में उप मुख्यमंत्री साव ने स्पष्ट किया कि नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक और व्यावसायिक स्थलों की नियमित सफाई, ट्विन-बिन्स की उपलब्धता, ठोस अपशिष्ट संग्रहण एवं परिवहन, कचरा ट्रांसफर यूनिट (CTU), ब्लैक स्पॉट और गंदगी से मुक्त शहरों की नीति पर कार्य किया जाए। उन्होंने नालियों और जल स्रोतों की सफाई पर भी विशेष जोर देने को कहा।
रैंकिंग में गिरावट पर होगी कार्यवाही।
उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आगामी बैठकों में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की निकायवार समीक्षा की जाएगी। यदि किसी निकाय की रैंकिंग में गिरावट पाई जाती है, तो राज्य शासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
निकायों को 15 दिनों में भेजना होगा सिटी डेवेलपमेंट प्लान।
बैठक के दौरान उन्होंने लंबित विद्युत देयकों के निपटारे और 15वें वित्त आयोग से जुड़े कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी नगरीय निकायों को 15 दिनों के भीतर सिटी डेवेलपमेंट प्लान तैयार कर संचालनालय भेजने के लिए कहा गया। बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न नगर निकायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।