अपराधछत्तीसगढ़रायपुर

हाथों में शराब की बोतल, टीचर के सामने चलती गाड़ियों में स्टंटबाजी, फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने तोड़ दी सारी हदें

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और कवर्धा जिले में छात्रों के स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया है। 12वीं क्लास के फेयरवेल पार्टी के बाद छात्र-छात्राएं शराब की बोतल लेकर चलती गाड़ी में लहरा रहे हैं। वहीं, राज्य के कवर्धा जिले में स्कूल टीचरों के सामने छात्रों ने खतरनाक स्टंटबाजी की है।

हाइलाइट्स

  • 12वीं क्लास के फेयरवेल में टूटी सारी हदें
  • छात्रों ने की खतरनाक स्टंटबाजी
  • अंबिकापुर में फेयरवेल पार्टी में लहराई बोतले
  • स्कूल प्रबंधन ने सोशल मीडिया में शेयर किया वीडियो

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम की तैयारियां तेज हो गई हैं। 12वीं क्लास के छात्रों को स्कूल में फेयरवेल पार्टी दी जा रही है। इसी बीच कवर्धा और अंबिकापुर जिले में छात्रों का ऐशा वीडियो सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है। फेयरवेल पार्टी में 12वीं क्लास के छात्र तेज रफ्तार बाइक, कार और ट्रैक्टर से खतरनाक स्टंटबाजी कर रहे हैं। वहीं, अंबिकापुर में छात्रों ने चलती गाड़ी में शराब की बोतल लेकर स्टंटबाजी कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में स्टूडेंट्स ने स्कॉर्पियो और बाइक पर सवार होकर स्कूल में एंट्री की। फेयरवेल पार्टी के बाद स्कूल के मैदान में भी स्टंटबाजी की। अंबिकापुर में तेज रफ्तार कार से फर्राटे भरते छात्रों ने स्टंटबाजी की। लड़कियां कार पर लटकी दिखीं और लड़के शराब की बोतलें लेकर हुड़दंग कर रहे हैं। स्टंट्स के दौरान 5-6 कारें शामिल थीं।

कवर्धा में छात्रों ने की स्टंटबाजी ?

मंगलवार को कवर्धा जिले में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल परिसर में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान छात्रों ने स्टंटबाजी की थी। बड़ी बात ये है कि स्टंट्स के दौरान स्कूल के टीचर भी मौजूद थे। इस वीडियो को स्कूल को सोशल मीडिया में शेयर किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि पहले कुछ छात्र 8-10 बाइक से स्कूल में एंट्री करते हैं। उसके बाद स्कूल परिसर में ट्रैक्टर पर खड़े होकर टशन में छात्र स्कूल में एंट्री करते हैं और फिर स्टंट्स करते हैं।

छात्रों को टीचर ने नहीं रोका

बड़ी बात ये है कि जब छात्र स्टंटबाजी कर रहे थे तब स्कूल प्रबंधन ने भी छात्रों को नहीं रोका। जिसके बाद छात्रों के हौंसले और बुलंद हो गए। वहीं, दूसरी तरफ अंबिकापुर में छात्र छात्राओं ने शराब की बोतल हाथ में लेकर चलती गाड़ी से लहराई है। बताया जा रहा है कि फेयरवेल पार्टी के लिए छात्रों ने रील बनाने के लिए ऐसा किया था। हालांकि इस मामले में स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

अंबिकापुर में फेयरवेल पार्टी के बाद 12वीं क्लास के छात्र और छात्राएं नेशनल हाईवे पर गाड़ी से खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। लड़के-लड़कियां कार की खिड़की के बाहर लटके रहे हैं और हाथों में शराब की बोतल लेकर लहरा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button