दुर्घटना
सिंगरौली से प्रयागराज जा रही बोलेरो पलटी, चार की मौत और तीन घायल
सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र में एक बोलेरो के अनियंत्रित होकर पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा कैमोर पहाड़ में हुआ। बोलेरो में आठ लोग सवार थे, जिनमें से चार की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
प्रयागराज कुंभ मेले में स्नान करने जा रहे सिंगरौली जिले का वाहन सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र के कैमोर पहाड़ में अनियंत्रित होकर पलट गया। दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं दो की सीधी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। सभी मृतक सिंगरौली जिले के जंयत के रहने वाले हैं।
थाना प्रभारी अमिलिया राजेश पांडे ने बताया कि बोलेरो वाहन 10 से 12 फीट नीचे गिरा था। जैसे ही सूचना मिली देर रात ही मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। गाड़ी में 8 लोग सवार थे। जिसमें चार लोगों की मौत हुई है। और बाकी सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह हैं घायल
- नीरज कुमार वैश्य (23)
- जयंत प्रदीप साहू
- कृष्णा साहू पिता छद्धारीलाल साहू
इनकी हुई मौत
- प्रमोद यादव बोलेरो चालक
- रमाकांत साहू (26)
- संदीप उर्फ सोनू साहू (25) पिता प्रहलाद साहू
- सुजीत यादव पिता केशचंद यादव, तियरा