UP News: आरओ/एआरओ पेपर लीक में बिशप जानसन की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन गिरफ्तार, STF ने की कार्रवाई

RO-ARO paper leak case यूपी लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में बिशप जानसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ ने उन्हें सिविल लाइंस थाने में दाखिल करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में नैनी जेल भेज दिया गया।
HIGHLIGHTS
- आरओ/एआरओ पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई
- कोर्ट में पेश कर देर शाम भेजा गया जेल
प्रयागराज। उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई गई समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) के पेपर लीक मामले में बिशप जानसन गर्ल्स स्कूल एंड कालेज की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को भी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है।
सिविल लाइंस थाने में दाखिल करने के बाद गुरुवार शाम एमजी मार्ग सिविल लाइंस निवासी पारुल को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में नैनी जेल भेज दिया गया। अभियुक्त के कब्जे से दो मोबाइल बरामद हुआ है।