Devara Twitter Review: थिएटर्स में सैफ अली खान-जूनियर NTR की ‘देवरा’ देखने लायक है या नहीं! आ गया जनता का फैसला
इंतजार की घड़ी आखिरकार खत्म हुई और सिनेमाघरों में देवरा (Devara Part 1 X Review) का तूफान आ गया है। कोरताला शिवा के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी लीड रोल में हैं। फिल्म पहले दिन दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ पाई या नहीं चलिए जानते हैं।
HIGHLIGHTS
- 27 सितंबर को रिलीज हुई देवरा पार्ट 1
- 6 साल बाद जूनियर एनटीआर की वापसी
- सैफ अली खान बने हैं देवरा में खलनायक
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्शन थ्रिलर देवरा पार्ट 1 (Devara Part 1) सिनेमाघरों में आज यानी 27 सितंबर को रिलीज हो गई है। 6 साल बाद बतौर सोलो हीरो बनकर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने दमदार वापसी की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने भी देवरा से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया है।
कोरताला शिवा के निर्देशन में बनी देवरा पार्ट 1 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी लीड रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म में सैफ विलेन भैरा के किरदार में नजर आए। फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था। अब थिएटर्स में रिलीज होने के बाद इसने दर्शकों के दिलों पर जादू चलाया या नहीं, चलिए आपको इसका ट्विटर (एक्स) रिव्यू बताते हैं।