UGC NET Result Date: एनटीए जल्द जारी कर सकता है यूजीसी नेट जून सेशन का रिजल्ट, जानें कितने दिन तक वैध रहेगा स्कोरकार्ड
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से यूजीसी नेट रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। नतीजे जारी होने के बाद अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। जून सेशन के लिए परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित की गई थी।
HIGHLIGHTS
- यूजीसी नेट जून रिजल्ट 2024 जल्द हो सकता है जारी।
- ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर रिजल्ट का लिंक होगा एक्टिव।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट जून सेशन री-एग्जाम का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद इसमें भाग लेने वाले लाखों उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने के इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए की ओर से रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। परिणाम की घोषणा होते ही उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
रिजल्ट के साथ आंसर की भी होगी जारी
एनटीए की ओर से 7 सितंबर को आंसर की जारी की गई थी जिस पर उम्मीदवारों को 14 सितंबर तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था। उत्तर कुंजी पर दर्ज आपत्तियों के निराकरण एनटीए की ओर से गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जाएगा और फाइनल उत्तर कुंजी तैयार की जाएगी। फाइनल आंसर की रिजल्ट जारी होने के साथ ही जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि फाइनल आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका नहीं दिया जाएगा।