Prayagraj News: माफिया अशरफ के साले जैद मास्टर पर 25 हजार का इनाम, रंगदारी मांगने के मामले में फरार
प्रयागराज में माफिया अशरफ के साले जैद मास्टर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे जैद मास्टर पर डीसीपी सिटी ने इनाम रखा है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी तेज कर दी है। जल्द ही आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
HIGHLIGHTS
- रंगदारी, जान से मारने की धमकी में चल रहा वांछित
- अलग-अलग थाने में जैद के खिलाफ दर्ज हैं 10 केस
प्रयागराज। माफिया अशरफ का साला जैद मास्टर भी 25 हजार का इनामी हो गया है। पांच लाख की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मुकदमे में वांछित जैद मास्टर पर डीसीपी सिटी की ओर से इनाम घोषित किया गया है। इसके साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए घेरेबंदी तेज कर दी गई है।
पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा गांव निवासी जैद पर अलग-अलग थाने में 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह शेरवानी स्कूल में शिक्षक था और फरारी के दौरान भी हाजिरी लगाने के मामले में मुकदमा लिखा गया था।