Indira Ekadashi Daan 2024: पितरों की मुक्ति के लिए जरूरी है इंदिरा एकादशी पर इन चीजों का दान, करने से प्राप्त होगा अमोघ फल
सनातन धर्म में इंदिरा एकादशी का व्रत बेहद पुण्यदायी माना गया है। साल में कुल 24 एकादशी तिथि पड़ती हैं जिसमें इंदिरा एकादशी को बेहद शुभ माना जाता है। इस साल आश्विन माह की एकादशी कब मनाई जाएगी? इसकी तिथि और समय यहां जानते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस उपवास को रखने से जीवन में कभी धन और दौलत की कमी नहीं रहती है।
HIGHLIGHTS
- सनातन धर्म में इंदिरा एकादशी का व्रत बेहद पुण्यदायी माना गया है।
- साल में कुल 24 एकादशी तिथि पड़ती हैं।
- एकादशी शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष के 11वें दिन मनाई जाती है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। इंदिरा एकादशी को बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन लोग भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष के 11वें दिन मनाई जाती है, जिनका अपना एक खास स्थान है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन (Indira Ekadashi Ekadashi Daan 2024) उपवास और दान-पुण्य अवश्य करना चाहिए, इससे पितृ प्रसन्न होते हैं।
इसके साथ भगवान विष्णु की कृपा से जीवन में कभी अन्न और धन की कमी नहीं रहती है। इस तिथि पर क्या दान करना शुभ माना जाता है? आइए उसके बारे में जानते हैं।