चेहरे पर नजर आते हैं Fatty Liver के 5 संकेत, आम समझकर अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
Fatty Liver आजकल एक आम समस्या बनती जा रही है। तेजी से बदलती से बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान लोगों को इस बीमारी का शिकार बना रहा है। शरीर में इस समस्या के होने पर कई तरह के संकेत नजर आते हैं। इसके कुछ लक्षण चेहरे पर भी दिखाई देते हैं जिसे आमतौर पर लोग अनदेखा कर देते हैं। आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में।

खुजली
बायोमेडिसिन जर्नल के एक अध्ययन के मुताबिक फैटी लीवर से पीड़ित पांच से एक व्यक्ति को खुजली का अनुभव होता है, जो आमतौर पर चेहरे पर हो सकती है। हालांकि, इस लक्षण का कारण जानने की वैज्ञानिक अभी भी कोशिश कर रहे हैं।
स्किन का डार्क होना
फैटी लिवर की बीमारी जैसे-जैसे बढ़ती है और यह सिरोसिस में बदलने लगती है, स्किन से जुड़ी अन्य समस्याएं भी होने लगती हैं। इनमें एकैन्थोसिस नाइग्रिकन्स या त्वचा का काला होना भी शामिल है, जो आमतौर पर गर्दन के पीछे नजर आता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि फैटी लिवर वाले लोगों में अक्सर इंसुलिन रेजिस्टेंस या प्रभावी ढंग से इंसुलिन का इस्तेमाल करने में परेशानी होती है, जो एकैन्थोसिस नाइग्रिकन्स का मुख्य कारण है।
रोसैसिया
फैटी लिवर होने पर रोसैसिया भी हो सकता है, जो स्किन से जुड़ी एक पुरानी समस्या है। दूसरे शब्दों में अगर कहे, तो फैटी लिवर चेहरे पर बालों के पोर्स में सूजन की वजह बन सकता है, जिससे रेडनेस, मुंहासे और जलन जैसे रोसैसिया के लक्षणों के विकास में मददगार होता है।
पीलिया
फैटी लिवर के लास्ट स्टेज में आने पर पीलिया के लक्षम नजर आने लगते हैं। इसकी वजह से त्वचा और आंखों के सफेद भाग में पीलापन नजर आने लगता है। यह लिवर द्वारा बिलीरुबिन को सही तरीके से फिल्टर नहीं करने का परिणाम होता है, जो पीलिया का कारण बनता है।