
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) 2025 में अपने आप को पूरी तरह बदलने की तैयारी कर रहा है. एक्स के मालिक एलन मस्क इसे चीन के ‘वीचैट’ जैसा एक एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते हैं. इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए कंपनी वित्तीय सेवाओं के लिए ‘X मनी’ और एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘X टीवी’ लॉन्च करेगी. एक्स की सीईओ लिंडा याकरिनो ने इस बात का खुलासा किया है. याकरिनो ने नए साल के अवसर पर एक्स पर पोस्ट करते हुए 2025 के लिए कंपनी की योजनाओं का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि ये नई सेवाएं उपयोगकर्ताओं को “अभूतपूर्व तरीकों से जोड़ेंगी.”
X मनी एक भुगतान प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगी, जिससे पीयर-टू-पीयर ट्रांजेक्शन और ई-कॉमर्स सुविधाएं मिल सकेंगी. X टीवी ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जो लाइव स्पोर्ट्स और अन्य मीडिया सामग्री के लिए एक स्ट्रीमिंग हब बनेगा. इसके साथ ही एक्स का एआई चैटबॉट ‘ग्रोक’ को भी और स्मार्ट बनाया जाएगा. यह एक्स के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में निवेश का हिस्सा है, जो यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा.