उत्तर प्रदेश

Aligarh News: एएमयू छात्रनेता जैद शेरवानी गिरफ्तारी के विरोध में उतरे छात्र, प्राक्टर कार्यालय घेरा; गेट किए बंद

Aligarh Muslim University Update News एएमयू छात्रनेता जेद शेरवानी की गिरफ्तारी के विरोध में छात्राें ने देर रात हंगामा किया था और प्राक्टर कार्यालय घेरा था। इसके बाद मंगलवार की सुबह फिर से छात्र एकत्रित हो गए। मेडिकल कॉलेज को जाने वाला गेट बंद कर दिया गया। जैद शेरवानी की रिहाई की मांग को लेकर एएमयू सेंटेनरी गेट बंद होने के बाद छात्रों को परेशानी हुई।

HIGHLIGHTS

  1. दो वर्ष पुराने जानलेवा हमले के मुकदमे में जारी हुआ था गैर-जमानती वारंट
  2. देररात प्राक्टर कार्यालय के बाहर जुटे रहे, सेंटेनरी गेट किया बंद

 अलीगढ़। एएमयू के छात्रनेता जैद शेरवानी को सोमवार देररात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध वर्ष 2022 के जानलेवा हमले के मुकदमे में गैर-जमानती वारंट जारी हुए थे। इसके विरोध में रात में छात्रों ने प्राक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया। छात्रों ने सेंटेनरी गेट भी बंद कर दिया। बाबे सैयद पहले से बंद था। दो महत्वपूर्ण रास्ते बंद होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

एएमयू के एसजेड हाल में रहने वाले फरहान अली ने मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसमें कहा था कि सात अगस्त 2022 को देर रात डेढ़ बजे वह अपने साथी आतिफ व खुशनवाज के साथ किसी काम से हाल से चुंगी की तरफ जा रहे थे। वहां पहले से मौजूद लोगों ने फरहान की गाड़ी रोकी और मारपीट करने लगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button