उत्तर प्रदेश
गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए पुलिसवाला बना प्रेमी; दुकानदारों पर रौब दिखा रहा था, एसओ पहुंचे तो हड़बड़ा गया
हसायन पुलिस को सूचना मिली थी कि खाकी वर्दी पहने एक युवक दुकानदारों को रौब दिखा रहा है। थाना प्रभारी ने पूछताछ की। उससे पूछा कि ट्रेनिंग कहां से की है। जिसका वो जवाब नहीं दे सका। पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने लाई। सीओ को इसकी सूचना दी गई। युवक ने बताया कि वो पुलिस की वर्दी में गर्लफ्रेंड को मेला दिखाने जाने वाला था।
HIGHLIGHTS
- जरैरा में वर्दी पहनकर दुकानदारों पर झाड़ रहा था रौब
- गर्लफ्रेंड को इंप्रेस के लिए ले जाने वाला था मेला
हसायन। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह पुलिस की वर्दी पहनकर दुकानदारों पर रौब झाड़ रहा था। इतना ही नहीं उसने अपनी गर्लफ्रेंड को भी यह बता रखा था कि वह पुलिस में है। पुलिस ने युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है।
सलेमपुर चौकी पुलिस को यह सूचना मिली कि गांव सलेमपुर पर बुलेट सवार एक युवक पुलिस की वर्दी पहने हुए हैं। दुकानदारों पर खुद को पुलिसकर्मी बताकर उन पर रौब झाड़ रहा है।