बिन ब्याही मां बनी युवती, प्रेमी ने दुत्कारा तो थाने में रोया दुखड़ा; फरेबी युवक ने कर ली दूसरी शादी
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बहारिया क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक पर आरोप लगाया है कि उसने उसे कई सालों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रखा और फिर उसे छोड़ दिया। युवती ने एक बेटे को भी जन्म दिया है। अब वह अपने बेटे के साथ थाने पहुंची है और न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
HIGHLIGHTS
- शादी का झांसा देकर आठ वर्ष तक लिव इन रिलेशन में रहा युवक
- फरेबी युवक ने कर ली दूसरी शादी, पुलिस ने शुरू की है जांच
बहरिया (बलिया)। बुआ के यहां मुलाकात के बाद झूंसी के एक युवक ने बहरिया क्षेत्र की युवती को कई साल तक लव इन रिलेशनिशप में रखा। युवती ने एक बेटे को जन्म दिया। आठ साल तक साथ रहने के बाद युवक ने उसे छोड़ दिया। बेटे के साथ युवती ने बहरिया थाने जाकर गुहार लगाई तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
बहरिया इलाके की एक युवती ने आरोप लगाया है कि वह फाफामऊ में अपने बुआ के पास गई थी। वहीं झूंसी के रज्जूपुर छिबैया का एक युवक भागवत कथा में शामिल होने आया था। वहां मुलाकात होने के बाद ही वह उसके पीछे पड़ गया था। किसी से उसका मोबाइल नंबर लेकर बार-बार फोनकर बात करने लगा।