Share Market

शेयर मार्केट में तीन IPO की लिस्टिंग; दो के निवेशकों की मौज, एक घाटे में

IPO Listing Today शेयर मार्केट में आईपीओ की बहार आई हुई है। हर हफ्ते नए आईपीओ खुल रहे हैं और मार्केट में लिस्ट हो रहे हैं। आज भी शेयर मार्केट में तीन मेनबोर्ड आईपीओ की एंट्री हुई है। इनमें नॉर्दर्न आर्क कैपिटल (Northern Arc Capital Limited) आर्केड डेवलपर्स (Arkade Developers) और वेस्टर्न कैरियर्स (Western Carriers) शामिल हैं। दो ने आईपीओ निवेशकों को तगड़ा लिस्टिंग दिया वहीं एक ने निराश किया।

HIGHLIGHTS

  1. नॉर्दर्न आर्क और आर्केड डेवलपर्स ने करीब 30 फीसदी का लिस्टिंग गेन दिया।
  2. वेस्टर्स कैरियर्स लिमिटेड डिस्काउंट के साथ स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। IPO Listing: शेयर मार्केट में आज तीन कंपनियों के आईपीओ लिस्ट हुए। नॉर्दर्न आर्क कैपिटल (Northern Arc Capital Limited), आर्केड डेवलपर्स (Arkade Developers) और वेस्टर्न कैरियर्स (Western Carriers) शामिल हैं। नॉर्दर्न आर्क और आर्केड डेवलपर्स ने आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग पर 30 फीसदी से अधिक का मुनाफा दिया। वहीं, वेस्टर्स कैरियर्स डिस्काउंट के साथ स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ और निवेशकों को घाटा उठाना पड़ा।

आर्केड डेवलपर्स ने कराया मुनाफा

आर्केड डेवलपर्स (Arkade Developers) की स्टॉक मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह 36.7 फीसदी प्रीमियम के साथ 175 रुपये और BSE पर 37.4 फीसदी प्रीमियम के साथ 175.9 रुपये पर लिस्ट हुआ। आर्केड डेवलपर्स के IPO का इश्यू प्राइस 128 रुपये प्रति शेयर था। इसका IPO 106.83 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button