EntertainmentMovieNewsविशेष

विक्रांत मेसी ने एक्टिंग छोड़ने का किया एलान , उनकी सोशल मीडिया पोस्ट ने मचा दी हलचल…

फैन्स हुए निराश

दिव्या यादव :- “12वीं फेल” और “साबरमती रिपोर्ट” जैसी फिल्मो में काम कर चुके विक्रांत मैसी (vikrant massey) ने 37 वर्ष की उम्र में एक्टिंग छोड़ने का एलान कर दिया है| उनकी सोशल मीडिया पोस्ट ने हलचल मचा दी है |
उनका टीवी से बॉलीवुड तक का सफ़र आसान नहीं रहा है | विक्रांत मैसी का जन्म 3 अप्रैल को मुंबई में हुथा। मायानगरी से नाता रखने वाले विक्रांत के लिए अभिनय के क्षेत्र में कदम रखना आसान नहीं रहा और एक आउटसाइडर के तौर पर उनको काफी संघर्ष करना पड़ा।
साल 2007 में टीवी शो धूम मचाओ धूम से उनको एक्टिंग में पहला ब्रेक मिला और इसके बाद उन्होंने बालिका वधू, धूम मचाओ धूम, धर्मवीर,झलक दिखला जा, कबूल है,ये आशिकी है जैसे पॉपुलर सीरिअल्स में काम किया | इन टीवी सीरियल्स के बाद विक्रांत मैसी ने फिल्मी दुनिया की तरफ रुख किया और उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाई|
विक्रांत मैसी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से हैं | उन्होंने बॉलीवुड में लुटेरा फिल्म से डेब्यू किया और लुटेरा,दिल धड़कने दो, हाफ गर्लफ्रेंड, छपाक, गिन्नी वेड्स सन्नी, 12वीं फेल,साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्मो में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया |
विक्रांत मैसी के करियर का टर्निंग पॉइंट रही ओटीटी प्लेटफोर्म पर रिलीज़ हुई वेब सीरिज “मिर्ज़ापुर”|
ओटीटी प्लेटफार्म ने उनके करियर को उड़ान दी और कुछ वक्त में वो छोटे परदे से बड़े परदे पर छा गए | ओटीटी पर भी बतौर अभिनेता विक्रांत मैसी का राज रहा है और प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर” में बबूल पंडित का उनका किरदार कौन भूल सकता है। ओटीटी प्लेटफार्म पर भी vikrant मैसी ने मिर्जापुर (वेब सीरीज), ब्रोकन हार्ट बट ब्यूटीफुल (वेब सीरीज), गैसलाइट (फिल्म), हसीन दिलरुबा (फिल्म), क्रिमनल जस्टिस (वेब सीरीज), मेड इन हेवन (वेब सीरीज), सेक्टर 36 (फिल्म), फिर आई हसीन दिलरुबा (फिल्म) जैसी ज़बरदस्त एक्टिंग टैलेंट का प्रदर्शन किया | इसके बाद उन्होंने लगातार कई हिट्स दी |
फिल्म 12वी फेल में vikrant ने आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार का रोल प्ले करके सारी लाइमलाइट ही चुरा ली | हाल ही में, वह अपनी फ़िल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के लिए सुर्खियों में थे। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, इस फिल्म को लेकर कुछ विवाद भी हुए क्योंकि यह गोधरा कांड और उसके बाद 27 फरवरी, 2002 को गुजरात में हुए दंगों पर आधारित है। धीरज सरना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राशि खन्ना और रिधि डोगरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। “द साबरमती रिपोर्ट” का निर्माण एकता आर कपूर, शोभा कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने किया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सहित कई प्रमुख नेताओं ने इस फिल्म की सराहना की है। फिल्म में मैसी ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है जो पूरी घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। देर रात विक्रांत मैसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट किया एक्टिंग से संन्यास का एलान किया है, जिससे उनके फैन्स काफी दुखी है और आश्चर्यचकित हैं । इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि आने वाले साल 2025 में उनकी आखिरी दो फिल्में रिलीज होंगी। जिनमें आंखों की गुस्ताखियां और जीरो से रिस्टार्ट का नाम शामिल हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button