ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी पर सस्पेंस बरकरार, भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं दी

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है | आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजाबानी पाकिस्तान को मिली थी. मगर इसके वेन्यू और शेड्यूल पर सस्पेंस बरकरार है. भारत सकार ने इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं दी है | पीसीबी चाहता है कि आईसीसी अपने राजस्व में पाकिस्तान के हिस्से को 5.75 प्रतिशत से बढ़ा दे | पी.सी.बी चीफ़ मोहसिन नकवी अड़े हुए है |
पीसीबी चीफ ने चैम्पियंस ट्रॉफी पर दिया ये बयान
चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत और पाकिस्तान कई महीनों से आमने-सामने थे. लेकिन अब रिपोर्ट अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है, लेकिन उसने रणनीतिक आधार पर बहुत बड़ी मांग भी रख डाली है. पीसीबी की ओर से एक ऐसी मांग भी रखी गई है, जिसे ICC ने लागू कर दिया तो भारत वर्ल्ड कप समेत अन्य मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स की मेजबानी के लिए तरस जाएगा |
पाकिस्तान की नई चाल
पाकिस्तान तभी हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करेगा जब ICC यह सुनिश्चित करे कि हाइब्रिड मॉडल को 2031 तक प्रत्येक आईसीसी इवेंट में लागू करेगा. इसका सीधा अर्थ होगा कि अगर भारत किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करता है तो पाकिस्तान के मैच किसी अन्य देश में खेले जाएंगे. ठीक उसी तरह जैसे एशिया कप 2023 की मेजबानी तो पाकिस्तान ने की, लेकिन टीम इंडिया के मैच श्रीलंका में करवाए गए थे.
साल 2031 तक की बात करें तो भारत कुल 3 ICC इवेंट्स की मेजबानी करेगा. इनमें सबसे पहला नाम टी20 वर्ल्ड कप 2026 का है, जिसे भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट करने वाले हैं. भारत उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2029 होस्ट करेगा, वहीं भारत और बांग्लादेश मिलकर एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2031 की मेजबानी करेंगे. PCB की शर्त मान ली जाती है तो पाकिस्तान टीम इन सभी इवेंट्स के दौरान अपने मुकाबले भारत से बाहर खेलेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी में कहां होंगे भारत के मैच?
चूंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करने को तैयार है, ऐसे में टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले मैच दुबई में करवाए जाने की खबर है. भारत अगर सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंच जाता है तो उस मैच को लाहौर से दुबई शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसके अलावा टीम इंडिया के फाइनल में जाने की स्थिति में खिताबी भिड़ंत पाकिस्तान में ना होकर दुबई शिफ्ट हो जाएगी.