UP News: विस्तार के लिए गीता प्रेस ने संस्कृति मंत्रालय से मांगी 20 एकड़ जमीन, धन की कमी बनी बाधा

इसके लिए प्रेस को 20 एकड़ जमीन की जरूरत है। जिला प्रशासन से एक साल पहले इसकी मांग की गई थी। अब गीताप्रेस ने स्वयं पहल कर जमीन के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। लेकिन कीमत चुनौती बनी हुई है। गीडा में जाकर प्रेस प्रबंधन ने कई जमीन देखी लेकिन वहां 20 एकड़ जमीन की कीमत लगभग 72 करोड़ रुपये है।
HIGHLIGHTS
- विस्तार के लिए जमीन की जरूरत, धन की कमी बनी बाधा
- गीडा में पसंद आई जमीन, कीमत लगभग 72 करोड़ रुपये
गोरखपुर। गीताप्रेस के विस्तार के लिए जमीन खरीदना प्रबंधन के सामने चुनौती है। जिला प्रशासन से नाउम्मीद होने के बाद प्रेस प्रबंधन ने स्वयं जमीन की तलाश शुरू की। गीडा में जमीन पसंद भी आ गई, लेकिन उसकी कीमत चुनौती बनकर खड़ी हो गई।
20 एकड़ जमीन के लिए लगभग 72 करोड़ रुपये चाहिए, क्योंकि वहां जमीन की कीमत प्रति वर्गमीटर नौ हजार रुपये है। इतने रुपये गीताप्रेस के पास नहीं हैं। इसलिए प्रेस प्रबंधन ने संस्कृति मंत्रालय को पत्र लिखकर चैरिटी संस्थानों की तरह गीताप्रेस को जमीन देने की मांग की है। निर्माण कार्य प्रेस स्वयं कराएगा।