चौखट पर थी बरात…बिटिया बोली ‘शादी की नहीं, अभी पढ़ने की है उम्र’, महिला हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मांगी मदद

बागपत में एक नाबालिग लड़की ने महिला हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी शादी रुकवा दी। लड़की ने बताया कि उसकी उम्र अभी केवल 15 साल है और वह अभी पढ़ाई करना चाहती है। जिला प्रोबेशन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शादी रुकवा दी। लड़की को वन स्टॉप सेंटर ले जाया गया और उसके बयान दर्ज किए गए। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
HIGHLIGHTS
- 15 साल की नाबालिग बिटिया की सूझबूझ से रुकी शादी
- नाबालिग से शादी करने सरूरपुर कलां से पाली गांव में आई थी बरात
बागपत। जो उम्र खेलने-कूदने और पढ़ने की होती है उस उम्र में पाली गांव में शादी की जा रही थी। बरात भी चौखट पर आ गई थी। बिटिया ने समझदारी दिखाते हुए भविष्य को खराब होने से बचा लिया। मौका मिलते ही मोबाइल से महिला हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत कर दी। फिर जिला प्रोबेशन विभाग अलर्ट हुआ और पुलिस को साथ लेकर शादी को रुकवा दिया।
मंगलवार सुबह महिला हेल्पलाइन नंबर पर फोन आया। दबी आवाज में एक लड़की ने खुद को नाबालिग बताते हुए स्वजन द्वारा शादी कराने की बात कही। लड़की ने खुद को पाली गांव की रहने वाली बताया।