Pilibhit News : मेले में टूट कर गिर झूला- चार बच्चों सहित सात घायल; डीएम, एसपी पहुंचे जिला अस्पताल

Pilibhit News in Hindi मेले में अन्य खेल तमाशों के साथ ही झूला भी लगा है। बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे मेले में काफी रौनक थी। कुछ बच्चे झूला झूल रहे थे। इसी दौरान झूला की राड टूट गई। जिससे झूला नीचे आ गया। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे भी जिला अस्पताल जा पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घायल बच्चों का हालचाल लिया।
- झूला टूटने के बाद मेले में मची भगदड़
- मेला संचालन कमेटी के पदाधिकारियों पर केस दर्ज
गजरौला (पीलीभीत) : मेले में लगा झूला टूटने से चार बच्चों सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों को आनन फानन जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एक बच्ची की हालत नाजुक होने के कारण बरेली रेफर किया गया। हादसे की सूचना पाकर डीएम और एसपी जिला अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हालचाल लिया। एसपी के निर्देश पर मेला कमेटी के अध्यक्ष सहित झूला संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखकर कार्रवाई शुरू कर दी गई।
गजरौला कस्बा में दुर्गा पूजा मेला चल रहा है। मेले में अन्य खेल तमाशों के साथ ही झूला भी लगा है। बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे मेले में काफी रौनक थी। कुछ बच्चे झूला झूल रहे थे। इसी दौरान झूला की राड टूट गई। जिससे झूला नीचे आ गया। इस दौरान झूला झूल रहे गजरौला कस्बे के ही आयुष शर्मा, अमन वर्मा, सौरव सागर व आयशा शर्मा के साथ ही अवधेश कुमार, त्रिदेश कुमार एवं दीपक कुमार घायल हो गए।