दो पुल-सात फलाईओवर और 4 रेलवेब्रिज… यूपी में बनने वाली है शानदार रिंग रोड; 5 बड़े शहरों को मिलेगा फायदा

अयोध्या में बनने वाली रिंग रोड की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। 3935 करोड़ की लागत से बनने वाली इस 67.170 किलोमीटर लंबी रिंग रोड से अयोध्या लखनऊ वाराणसी प्रयागराज और रायबरेली के मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। रिंग रोड में सरयू नदी पर दो पुल सात फ्लाईओवर चार रेलवे ओवरब्रिज और 16 वाहन अंडरपास बनाए जाएंगे।
HighLights
- रिंग रोड की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण, जल्द आरंभ होगा निर्माण
- 67 किलोमीटर से ज्यादा लंबी होगी यूपी की रिंग रोड
अयोध्या। रामनगरी में बनने वाली रिंग रोड की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। कार्यदायी संस्था सीगल रिंग रोड का निर्माण करेगी। तीन हजार 935 करोड़ की लागत से 67.170 किलोमीटर लंबी रिंग रोड बनने से अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज तथा रायबरेली के मार्गों पर यातायात का दबाव घटेगा।
पूर्व सांसद लल्लू सिंह अयोध्या रिंग रोड के लिए प्रयासरत थे। आठ फरवरी 2019 को जीआइसी मैदान में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जनसभा में रिंग रोड का शिलान्यास किया गया था। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने से जल्द ही इसका निर्माण प्रारंभ होगा। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।