पीएम किसान सम्मान निधी योजना की 18वीं किस्त जारी, रोकी गई 80 हजार किसानों की धनराशि; आप भी कर लें चेक

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर दी गी है। इस योजना के तहत बलिया के 3.55 लाख किसानों को फायदा मिल रहा है। किसानों के खाते में 71 करोड़ रुपये PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत भेजे गए हैं। ई-केवाईसी न कराने से 80 हजार किसानों की किस्त रोक दी गई है। आयकरदाताओं से 62.28 लाख रुपये वसूले गए।
HIGHLIGHTS
- पहली किस्त में 4.50 लाख किसानों के खाते में आए थे 90.08 करोड़ रुपये
- -किसानों को खेती के लिए साल में तीन बार मिलते प्रति किसान दो-दो हजार रुपये
बलिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे पहले छोटे किसानों को खेती के लिए कर्ज लेने पड़ रहे थे। अब साल में तीन बार खेती के समय प्रति किसान दो-दो हजार रुपये मिलने कृषि कार्य में सहूलियत हो जा रही है। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में रबी के सीजन में ही हुई थी।
जिले के 4.50 लाख किसानों के खाते में पहली किस्त 90.08 करोड़ 10 हजार रुपये पहुंची थी। उसी समय से किसानों की उम्मीद सरकार से जुड गई है। 17वीं किस्त तक जनपद के किसानों को 1216.22 करोड़ रुपये मिले थे। 18वीं किस्त में 3.55 लाख किसानों को 71 करोड़ रुपये मिले हैं। यह किस्त पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। ई-केवाईसी नहीं कराने के चलते योजना में पंजीकृत लगभग 80 हजार किसानों की किस्त रूक गई है।