UPPCL: यूपी के इन इलाकों में आज से कई दिन तक बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, पढ़ें विभाग ने क्यों लिया ये फैसला

UP Electricity प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों के चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 7 से 10 अक्टूबर तक सूबेदारगंज में आरओबी निर्माण के कारण साईं राजरूपपुर और कालिंदीपुरम फीडर दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे। बमरौली उपकेंद्र से संबंधित पीएसी फीडर के लोड को कम करने के लिए सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के तहत चल रहे कार्य को लेकर सात अक्टूबर से 10 व 12 अक्टूबर तक कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता बमरौली संतोष तिवारी ने बताया कि सूबेदारगंज में आरओबी निर्माण का कार्य चल रहा है। इसे लेकर बिजली की केबल शिफ्टिंग का कार्य सात व आठ अक्टूबर को किया जाएगा।
जिससे साई, राजरूपपुर व कालिंदीपुरम फीडर दोपहर 12 से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। इसी प्रकार बमरौली उपकेंद्र से संबंधित पीएसी फीडर का लोड कम करने के लिए नया फीडर बनाया जा रहा है। इससे सात से दस अक्टूबर तक मुंडेरा बाजार, एडीए नीमसराय, मुंडेरा मंडी, राजकमल सोसाइटी समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।