मिशन शक्ति: गोरखपुर में अपराध पीड़ित बालिका को बनाया जाएगा एक दिन का अधिकारी, जनसुनवाई के साथ निपटाएंगी जरूरी काम

अपराध पीड़ित बालिकाओं और महिलाओं के लिए गोरखपुर पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है। मिशन शक्ति योजना के तहत इन पीड़ितों को एक दिन के लिए अधिकारी बनाया जाएगा। इस दौरान वे कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई करेंगी और सरकारी कामकाज का निपटारा भी करेंगी। इस पहल का उद्देश्य इन पीड़ितों को जीवन संघर्ष के लिए प्रेरित करना है।
HIGHLIGHTS
- 11 अक्टूबर को सभी जिले में होगा आयोजन, शुरू हुई तैयारी
- अधिकारियों ने बनाया 90 दिन तक चलने वाले अभियान का प्लान
गोरखपुर। अपराध पीड़ित बालिका को एक दिन का अधिकारी बनाया जाएगा। पुलिस मुख्यालय से आदेश आने के बाद इसकी तैयारी चल रही है। जो भी बालिका या महिला एक दिन की अधिकारी नामित होगीं उन्हें कार्यालय में बैठाकर जनसुनवाई करने के साथ ही सरकारी कामकाज का निपटारा भी कराया जाएगा।
मिशन शक्ति योजना के तहत महिला अपराध की रोकथाम व जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (11 अक्टूबर) को जिले में विशेष आयोजन होंगे। अपराध या हिंसा पीड़ित बालिका व महिला को पुलिस व प्रशासन के अधिकारी अनूठे अंदाज में सम्मान देंगे।