यूपी में तहसीलदार के विदाई समारोह में मंच पर नाचीं डांसर, होश खो बैठे कई सरकारी कर्मचारी; VIDEO वायरल

प्रतापगढ़ में एक सेवानिवृत्त तहसीलदार के विदाई समारोह में कुछ राजस्वकर्मी बालाओं के साथ झूमते नजर आए। तहसील परिसर में बिना पुलिस की परमिशन के हुए इस रंगारंग कार्यक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो से जिला प्रशासन की किरकिरी हो रही है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालगंज ने बताया कि तहसील रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मेरे से कोई परमिशन नहीं ली गई थी।
HIGHLIGHTS
- तहसीलदार की विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए परिसर में रखा गया था कार्यक्रम
- पुलिस से नहीं ली गई थी परमिशन, इंटरनेट पर वीडियो प्रसारित होने पर हो रही किरकिरी
प्रतापगढ़। सेवानिवृत तहसीलदार के विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए तहसील परिसर में बालाओं के साथ झूमते कुछ राजस्वकर्मी तहसील की मर्यादा तार-तार करते नजर आए। राजमार्ग किनारे स्थित तहसील परिसर में बिना परमिशन के हुए इस रंगारंग कार्यक्रम का एक वीडियो बुधवार देर शाम इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो लोगों में इसकी जोरों पर चर्चा शुरू हो गई ( दैनिक जागरण इस प्रकार के किसी वीडियो या उससे जुड़े तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है)। इस वीडियो से जिला प्रशासन की किरकिरी हो रही है।
तहसीलदार धीरेंद्र सिंह के सेवानिवृत होने बाद समारोह पूर्वक उनका सम्मान करते हुए विदाई की गई। इधर, तहसीलदार के विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए तहसील परिसर में ही बिना पुलिस परमिशन के मंगलवार शाम को रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ।