गाजियाबाद में स्कूल के लिए निकली दो लड़कियां हुईं लापता, 100 से ज्यादा CCTV कैमरे देख पुलिस की उड़ी नींद

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र से दो स्कूली छात्राएं लापता हो गई हैं। दोनों छात्राएं एक ही कॉलोनी में रहती हैं और एक ही निजी स्कूल में पढ़ती हैं। पुलिस ने उनकी तलाश में 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। छात्राएं दिल्ली के मेट्रो स्टेशन के पास सीसीटीवी कैमरे में देखी गई हैं।
HIGHLIGHTS
- कक्षा नौ में पढ़ती हैं दोनों लापता छात्राएं
- दोनों छात्राएं कई जगह कैमरे में दिख रही
गाजियाबाद। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में स्कूल के लिए निकली कक्षा नौ की दो छात्राएं मंगलवार को लापता हो गईं। दोनों छात्राएं आपस में सहेली हैं। छात्राओं की तलाश में पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। बुधवार देर शाम तक दोनों छात्राओं का सुराग नहीं लग सका।
घर से स्कूल नहीं पहुंचीं छात्राएं
दोनों छात्राएं एक ही कॉलोनी में रहती हैं और एक ही निजी स्कूल में कक्षा नौ की छात्राएं हैं। स्वजन ने बताया कि मंगलवार सुबह प्रतिदिन की तरह दोनों छात्राएं साथ में स्कूल जाने के लिए निकली थीं, लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची। उन्होंने स्कूल के स्टाफ से जानकारी की तो पता चला कि दोनों छात्राएं स्कूल नहीं पहुंची। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की।