Govinda ने भांजे कृष्णा अभिषेक के जन्म के लिए मांगी थी दुआ, कंधे पर लेकर गए थे माता Vaishno Devi के मंदिर

कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अभिनेता गोविंदा के भांजे हैं। अपने मामा की तरह कृष्णा लोगों का हंसाने का हुनर बखूबी जानते हैं। इन दोनों के आपसी संबंध को लेकर आए दिन खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि गोविंदा (Govinda) वो शख्स थे जिन्होंने कृष्णा के जन्म के लिए माता रानी से दुआ मांगी थी
- गोविंदा के भांजे हैं कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक
- एक्टर ने अपने भांजे के लिए मांगी थी दुआ
- माता रानी के दर्शन के लिए ले गए थे साथ
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता गोविंदा (Govinda) का नाम इस वक्त गोलीकांड को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोविंदा अपने पैर पर गोली खा बैठे और अब वह हॉस्पिटल में एडमिट हैं। जहां डॉक्टर्स के इलाज के बाद गोली को निकाल दिया गया है। जिससे एक्टर की हालत खतरे से बाहर है।
इस बीच गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और उनके संबंध को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है। मामा-भांजे के बारे में और अधिक जानकारी के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में हम आपके लिए वो किस्सा लाए हैं, जब गोविंदा ने कृष्णा के जन्म के लिए दुआ मांगी थी।