UP News: प्रयागराज के इस इलाके में पानी के लिये मचा हाहाकार, 1500 घरों की टंकियां सूखी

water crises प्रयागराज के शिवकुटी और गोविंदपुर में बाढ़ और मौसम की मार के बीच हजारों लोगों को घर के भीतर पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। करीब 1500 घरों में मंगलवार दोपहर से पानी नहीं आया है। जलकल के अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं और टैंकर से पानी भेजने में आनाकानी कर रहे हैं।
प्रयागराज। बाढ़ और मौसम की मार झेल रहे शिवकुटी व गोविंदपुर के हजारों लोगों को घर के भीतर भी एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां करीब 1500 घरों में मंगलवार दोपहर से पानी नहीं आया। घरों में इससे हाहाकार मच गया है।
बुधवार को सुबह किसी के घर नित्य क्रिया तक के लिए पानी नहीं था। महिलाएं, बच्चे, पुरूष व इनमें बुजुर्ग सभी इससे परेशान रहे। अधिकांश लोग अपने दैनिक कामकाज पर नहीं जा पाए और ट्यूबवेल पर जाकर आक्रोश जताने लगे।