24-25 साल में विराट कोहली ने जो किया वो भूल नहीं पा रहे हैं गौतम गंभीर, कोच बनने के बाद सामने रख दी सच्चाई

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली का एक ताजा वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है। इन दोनों ने बीसीसीआई टीवी पर बात की है। इस चर्चा के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से सवाल पूछे। गंभीर ने इस चर्चा के दौरान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है और उनकी कप्तानी को जमकर सराहा है।
HIGHLIGHTS
- गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी को किया याद
- गंभीर ने कोहली को दिया गेंदबाजी यूनिट बनाने का श्रेय
- गंभीर और कोहली का इंटरव्यू हो रहा है वायरल
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के नए हेड कोच और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की हाल ही में हुई बातचीत इस समय चर्चा का विषय है। बीसीसीआई ने इन दोनों की बातचीत का एक वीडियो इंटरव्यू अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया है जिसमें दोनों ने कई सारी बातों पर चर्चा की है। इस इंटरव्यू में गंभीर ने 24-25 साल के कोहली को याद किया है और उन्हें टीम की सफलता का बहुत बड़ा श्रेय दिया है।
कोहली ने साल 2014 में टेस्ट कप्तानी संभाली थी। तब से टीम इंडिया ने टेस्ट में विदेशों में लगातार अच्छा किया है। कोहली की कप्तानी के दौरान भारत का गेंदबाजी अटैक विश्व स्तर तक पहुंचा और इसी को लेकर गंभीर ने कोहली की कप्तानी की तारीफ की है।