NCR की ऐसी आवासीय टाउनशिप जिसमें फ्लैट में ही खुलेंगी कंपनियां और उद्योग, पढ़िए इसके बारे में सब कुछ

Meerut News मेरठ में बनने जा रही इंटीग्रेटेड टीओडी टाउनशिप एक अनोखी परियोजना है। प्लग एंड प्ले मॉडल पर आधारित इस टाउनशिप में आवास कंपनियां अस्पताल और उद्योग सभी एक ही परिसर में होंगे। 300 हेक्टेयर में फैली इस टाउनशिप में 80 हजार लोग स्थायी निवासी होंगे और 1.50 लाख की आबादी आवास और व्यवसाय को मिलाकर रहेगी। टाउनशिप में प्राकृतिक वातावरण की सुविधाओं का विकास होगा।
- गोल्फ कोर्स, इंडोर स्टेडियम, राइडिंग एरिना, मल्टीप्लेक्स भी होगा
- एलआइजी, ईडब्ल्यूएस को मिलेंगे फ्लैट
मेरठ। आपने दिल्ली एनसीआर में ऐसी आवासीय टाउनशिप नहीं सुनी होगी जिसमें आवास, कंपनियां, अस्पताल से लेकर उद्योग तक एक ही परिसर में हों और सभी के सभी फ्लैट में हों। चौंक गए न। बिल्कुल ऐसा ही होने जा रहा है मेरठ में। एनसीआर के सबसे तेजी से उभरते शहर मेरठ में अब अपार संभावनाएं हैं।
प्लग एंड प्ले मॉडल पर विकसित होगी कॉलोनी
विश्वस्तरीय परिवहन सेवा के साथ ही अब मेरठ को विश्वस्तरीय टाउनशिप भी मिलने जा रही है। इस टाउनशिप का मॉडल बिल्कुल नया है। इसे प्लग एंड प्ले मॉडल पर तैयार किया जाएगा यानी सीधे रहना शुरू करें या फिर काम। रहने के लिए अपार्टमेंट तैयार मिलेंगे उसे खरीदें और जाकर रहना शुरू कर दें।