UPPCL: वाराणसी के लाखों घरों में लगना है स्मार्ट मीटर, बिजली बिल को लेकर नहीं होगा कोई झंझट

UPPCL वाराणसी में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बना रहा है। शहर के प्रथम मंडल में 2.25 लाख और द्वितीय मंडल में 2.08 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। वाराणसी प्रथम जोन के मुख्य अभियंता अरविंद सिंघल ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया में गति प्रदान करने के लिए संबंधित कंपनी को निर्देश दिया गया है।
वाराणसी। बिजली व्यवस्था स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है। इसके लिए मीटर आ गए हैं। उन्हें लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, लेकिन इसकी रफ्तार काफी सुस्त है। जिले में जीएमआर कंपनी स्मार्ट मीटर लगा रही है।
कंपनी ने अधिकारियों को खुश रखने के लिए उनके घरों में स्मार्ट मीटर जरूर लगा दिए हैं। शहर के उन लोगों को स्मार्ट मीटर का काफी इंतजार है जिनके यहां घर या दुकान में किराएदार रहते हैं। अन्य सामान्य उपभोक्ता विरोध भी कर रहे हैं। उनका आरोप है कि स्मार्ट मीटर तेज चल रहा है।