Railway News: अगले वर्ष भटनी से प्रयागराज तक डबल लाइन पर दौड़ेंगी ट्रेनें, आगरा तक चलेगी पूजा स्पेशल

पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनें अगले साल से भटनी से प्रयागराज तक डबल लाइन पर दौड़ेंगी। भटनी से औड़िहार तक 117 किलोमीटर रेल लाइन पर लगभग 60 किलोमीटर लाइन का दोहरीकरण पूरा हो गया है। शेष 57 किलोमीटर के दोहरीकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। इस परियोजना से ट्रेनों की गति बढ़ेगी समय पालन में सुधार होगा और अतिरिक्त गाड़ियां चलाई जा सकेंगी।
- भटनी से औड़िहार तक 117 में 60 किमी का दोहरीकरण पूरा, शेष लाइनों पर भी निर्माण तेज
- निर्माण में तेजी लाने के लिए मिला और 413.33 करोड़, बढ़ जाएगी एनईआर की ट्रैक क्षमता
- सरयू नदी पर भी बन रहा पुल, दिसंबर तक पूरा हो जाएगा झूसी-प्रयागराज गंगा पुल का निर्माण
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनें अगले वर्ष से भटनी से प्रयागराज तक डबल लाइन (दोहरीकरण) पर दौड़ेंगी। भटनी से औड़िहार तक 117 किमी रेल लाइन पर लगभग 60 किमी लाइन का दोहरीकरण पूरा हो गया है। शेष 57 किमी के दोहरीकरण का कार्य भी तेज है। तुर्तीपार स्टेशन के पास सरयू नदी पर भी पुल का निर्माण चल रहा है।
बनारस से प्रयागराज तक डबल लाइन पहले ही बिछ चुकी है। झूसी से प्रयागराज के बीच गंगा पुल का निर्माण अंतिम चरण में है। दिसंबर 2024 तक यह पुल भी खुल जाएगा। महाकुंभ में प्रयागराज तक ट्रेनों का संचालन और सुगम हो जाएगा।