महाकुंभ 2025 में ‘महाराजा’ और ‘चेतक’ बनेंगे पुलिस के हमराह; मेले में पेट्रोलिंग की राह करेंगे आसान

Prayagraj Mahakumbh 2024 Update News प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने अपने घोड़ों को भी शामिल किया है। महाकुंभ में ‘महाराजा’ और ‘चेतक’ जैसे घाेड़ों का जत्था पुलिस की पेट्रोलिंग में शामिल होगा। इस बार कुंभ का घेरा पिछली बार की तुलना में बड़ा है। रेत में गाड़ियां फंसने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने में दिक्कत भी आती है।
HIGHLIGHTS
- घोड़ों की मदद से मेले में पेट्रोलिंग करना होगा आसान
- मेला से पहले आएंगे 100 से ज्यादा घोड़े, सबके होंगे नाम
प्रयागराज। दिव्य और भव्य महाकुंभ-2025 में पुलिस के हमराह ‘महाराजा’ और ‘चेतक’ भी बनेंगे। विश्वविख्यात इस मेले में जुटने वाली करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच सुरक्षा घेरा मजबूत बनाने के लिए कवायद की जा रही है। इसके लिए घोड़ों के जरिए पेट्रोलिंग कर भीड़ नियंत्रण, श्रद्धालुओं का सहयोग करने पर जोर दिया गया है।
मेला क्षेत्र में पहले आएंगे सौ घाेड़े
महाकुंभ से पहले करीब 100 घोड़ों को यहां लाया जाएगा और फिर प्रशिक्षित करके मेला क्षेत्र में उतारा जाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस महाकुंभ में क्षेत्रफल का विस्तार किया गया है। पिछले कुंभ मेले की तुलना में आकार बढ़ा है। इस लिहाज से वाहन, तकनीक के साथ-साथ परंपरागत ढंग से भी पुलिसिंग की जाएगी। ऐसा इसलिए भी कि रेत में कई बार वाहन फंस जाते हैं, जिससे संबंधित स्नानार्थी या श्रद्धालु की मदद करने में देरी होती है।