उत्तर प्रदेश

Ram Mandir: प्रथम और द्वितीय तल पर सीमित संख्या में जा सकेंगे रामभक्त, बनाई जाएगी विशेष व्यवस्था!

Ram Mandir News राम मंदिर के प्रथम व द्वितीय तल पर पर भूतल के सापेक्ष कम स्थान उपलब्ध है। इस कारण सभी श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने में अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है। इसलिए यहां संभावनाएं हैं कि पास की व्यवस्था लागू की जाए। फिलहाल मंदिर 2.77 एकड़ की भूमि में निर्मित हो रहा है। मंदिर की कुल भूमि दस एकड़ है।

  1. भूतल जहां लगभग 19 हजार वर्ग फीट भूमि पर बना
  2. प्रथम तल 11 हजार वर्ग फीट में और द्वितीय तल सात हजार वर्ग फीट में निर्मित है

लवलेश कुमार मिश्र, जागरण अयोध्या। राम मंदिर के प्रथम व द्वितीय तल का निर्माण अब पूर्णता की ओर है। अगले वर्ष जनवरी में प्रथम तल पर राम दरबार की भी स्थापना होने के आसार हैं। द्वितीय तल पर ‘रामकथा का संसार’ बसाने यानी संग्रहालय निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू है।

भूतल के सापेक्ष प्रथम व द्वितीय तल पर कम स्थान उपलब्ध होने से सीमित संख्या में ही भक्तों को प्रवेश देने की बात कही जा रही है। यद्यपि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी इस पर बाद में निर्णय लेने की बात कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button