उत्तर प्रदेश

यूपी-बिहार के 102 केंद्रों पर MTS-हवलदार भर्ती परीक्षा आज से, 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल

SSC Exam एमटीएस-हवलदार भर्ती परीक्षा-2024 आज से उत्तर प्रदेश और बिहार के 102 केंद्रों पर शुरू हो रही है। 30 सितंबर से 14 नवंबर तक तीन पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश और बिहार से 1793680 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

HIGHLIGHTS

  1. 30 सितंबर से 14 नवंबर तक चलेगी परीक्षा
  2. 17.93 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार भर्ती परीक्षा-2024 आज से उत्तर प्रदेश और बिहार के 102 केंद्रों पर शुरू होगी। 30 सितंबर से 14 नवंबर तक तीन पालियों में आयोजित परीक्षा में एसएससी मध्य क्षेत्र प्रयागराज से जुड़े उत्तर प्रदेश और बिहार में 17,93,680 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

यह परीक्षा सुबह 9:00 से 10:30, दोपहर 12:30 से 2:00 और शाम 4:00 से 5:30 की पाली में होगी। सर्वाधिक 27 केंद्र पटना में बने हैं, जहां 4,23,445 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। लखनऊ के 13 केंद्रों पर 2,28,465 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button