Laddu Controversy: तिरुपति के बाद अब जगन्नाथ मंदिर में मिलावटी घी को लेकर उठे सवाल, पुरी DM सख्त
Odisha News देश में तिरुपति बालाजी मंदिर में चढ़ाए जाने वाली प्रसाद में मिलावट की खबरों ने लोगों को सचेत कर दिया है। इसी क्रम में देश के विभिन्न मंदिरों में से एक ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर में प्रसाद को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि पुरी जिले के डीएम और प्रदेश के कानून मंत्री ने स्थिति स्पष्ट कर दी है।
HIGHLIGHTS
- जिलाधीश ने कहा- जगन्नाथ मंदिर में प्रयोग किए जा रहे घी के गुणवत्ता की होगी जांच
- प्रदेश के कानून मंत्री ने कहा- सरकार के संज्ञान में है, शिकायत मिली तो विचार करेंगे
भुवनेश्वर। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में चढ़ाए जाने वाले लड्डू को मिलावटी घी में तैयार किए जाने का विवाद सामने आने के बाद अब पुरी जगन्नाथ मंदिर में प्रयोग होने वाले घी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
महाप्रसाद में डालडा का प्रयोग किया जा रहा है। दीप में ओमफेड के बदले बेनामी नकली घी का प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे आरोप भक्तों ने लगाए हैं। पुरी जगन्नाथ मंदिर प्रशासन से इसकी जांच करने के लिए दिए गए आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।