उत्तराखण्ड
उत्तराखंड: Badrinath Dham दर्शन के बाद सेल्फी लेने लगा लुधियाना का यात्री, खाई में गिरा
Badrinath Dham बदरीनाथ धाम के दर्शन के बाद सेल्फी लेने के चक्कर में लुधियाना का एक यात्री गहरी खाई में गिर गया। एसडीआरएफ और स्थानीय नागरिकों ने रेस्क्यू कर यात्री को खाई से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। यात्री की हालत खतरे से बाहर है। इस घटना से हमें यह सीख मिलती है कि खतरनाक स्थानों पर सेल्फी लेना कितना खतरनाक हो सकता है।
गोपेश्वर। Badrinath Dham: सेल्फी लेने के चक्कर में कई बार लोगों की जान पर बन आती रही है। घटनाओं से फिर भी कोई सबक लेने को तैयार नहीं है।
बदरीनाथ की यात्रा पर आया पंजाब का यात्री देश के प्रथम गांव माणा में घूमने के दौरान सेल्फी के शौक के चक्कर में गहरी खाई में जा गिरा। एसडीआरएफ व स्थानीय नागिरकों ने रैस्क्यू कर यात्री को खाई से निकालकर चिकित्सालय पहुंचाया।