Lifestyle

महिलाओं को क्यों ज्यादा होती है Alzheimer’s disease? डॉक्टर ने बताई इसकी वजह और बचाव के तरीके

बढ़ती उम्र के साथ ही Alzheimers disease का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। खासकर महिलाओं में इस बीमारी का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे में इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 21 सितंबर को World Alzheimers Day मनाया जाता है। इस मौके पर डॉक्टर बता रहे हैं क्यों महिलाओं को अल्जाइमर का ज्यादा खतरा होता है।

HIGHLIGHTS

  1. Alzheimer’s Disease किसी को भी अपना शिकार बना सकती है।
  2. खासकर महिलाओं को इस बीमारी का खतरा ज्यादा होता है।
  3. महिलाओं के इसका खतरा ज्यादा होने के पीछे कई कारण हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों लोग कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। तेजी से बदलती लाइफस्टाइल और अन्य आदतों की वजह से अक्सर बढ़ती उम्र के साथ ही यह बीमारी लोगों को अपनी चपेट में ले लेती है। Alzheimer’s disease इन्हीं में से एक है, जो अक्सर बड़े-बुजुर्गों में ज्यादा देखने को मिलती है। इस बीमारी की वजह से लोगों की याददाश्त कमजोर हो जाती है, जिसकी वजह से उन्हें रोजमर्रा के जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

साथ ही इसकी वजह से सोचने-सीखने को क्षमता भी काफी प्रभावित होती है। ऐसे में इसके बारे में जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 21 सितंबर को World Alzheimer’s Day मनाया जाता है। यूं तो ये बीमारी किसी को भी अपना शिकार बना सकती हैं, लेकिन महिलाओं को इसका खतरा ज्यादा होता है। ऐसे में फोर्टिस अस्पताल, फरीदाबाद के निदेशक न्यूरोलॉजी डॉ.विनित बंगा ने बताई इसका वजह और कैसे करें इससे बचाव-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button