‘तनु वेड्स मनु 3’ की लीड एक्ट्रेस का हुआ खुलासा, जानें Kangana Ranaut का कटा पत्ता या बदल गया रोल

एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अब भी उनके फैंस फिल्मों में देखने के इच्छुक हैं। यही वजह है कि लोग इस बात को जानने के लिए बेकरार हैं कि इमरजेंसी अब कब रिलीज होगी। इस बीच एक्ट्रेस की एक और फिल्म को लेकर अपडेट आई है। कंगना की हिट फ्रेंचाइजी तनु वेड्स मनु के सीक्वल को लेकर एक खबर है।
HIGHLIGHTS
- ‘तनु वेड्स मनु’ के दूसरे सीक्वल पर आया अपडेट
- आनंद एल राय ने बताया कौन होगी लीड हीरोइन
- ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर लटकी है तलवार
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड में कई तरह के रोल्स से अपने लिए एक अलग पहचान बनाई है। इन दिनों वह ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनके फैंस को इस फिल्म की रिलीज के काफी इंतजार है, जो कि फिलहाल अधर में लटकी है।
कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। यह पूरी तरह से पॉलिटिकल ड्रामा आधारित फिल्म है, जो कि 1975 के आपातकाल पर आधारित है। हालांकि, रिलीज से कुछ दिन पहले ही इस मूवी की रिलीज पर पूर्णविराम लगा दिया गया। फैंस इस फिल्म की रिलीज के साथ ही कंगना की एक सुपरहिट फिल्म के सीक्वल के भी इंतजार में हैं, जिसका नाम – ‘तनु मनु वेड्स 3’ है।