Tirupati Balaji Mandir: तिरुपति बालाजी में इस खास वजह से चढ़ाए जाते हैं बाल, खाली हाथ नहीं लौटते भक्त

भारत में कई चमत्कारी और अद्भुत मंदिर स्थित हैं जिसके दर्शन मात्र के लिए भक्त दूर-दूर से पहुंचते हैं। इसी प्रकार आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर भी है जिसमें श्री वेंकटेश्वर अपनी पत्नी पद्मावती के साथ निवास करते हैं। साथ ही इस मंदिर में भक्तों द्वारा अपने बाल अर्पित करने की भी परंपरा है। ऐसे में आइए जानते हैं इससे जुड़ी पौराणिक कथा।
HIGHLIGHTS
- आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर।
- श्री वेंकटेश्वर अपनी पत्नी पद्मावती के साथ करते हैं निवास।
- तिरुपति बालाजी में बहुत ही खास है बाल अर्पित करने की वजह।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। तिरुपति बालाजी, भगवान विष्णु के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, जहां जगत के पालनहार भगवान विष्णु, श्री वेंकटेश्वर स्वामी के रूप में विद्यमान है। इसलिए इस मंदिर को श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर को लेकर यह भी कहा जाता है कि कलयुग में भगवान यहां निवास करते हैं।
लक्ष्मी जी ने छोड़ा बैकुंठ धाम
एक बार विश्व कल्याण हेतु एक यज्ञ किया गया। तब यह सवाल उठा कि यज्ञ का फल किसे अर्पित किया जाए। इसका पता लगाने के लिए ऋषि भृगु को नियुक्त किया गया। तब भृगु ऋषि पहले ब्रह्मा जी के पास गए और उसके बाद भगवान शिव के पास पहुंचे, लेकिन उन्होंने दोनों को ही अनुपयुक्त पाया। तब वह बैकुंठ धाम गए, जहां विष्णु जी शय्या पर लेटे हुए थे।