प्रीति झंगियानी के पति Parvin Dabas कार एक्सीडेंट में हुए घायल, शाह रुख खान-सनी देओल के साथ आ चुके हैं नजर

खोसला का घोसला फिल्म से चर्चा में आए एक्टर परवीन डबास का शनिवार की सुबह कार एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद एक्टर को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मोहब्बतें एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के पति इस वक्त ICU में हैं और डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं। प्रो पंजा लीग के को-फाउंडर की टीम ने हाल ही में उनकी हेल्थ को लेकर जानकारी शेयर की।
HIGHLIGHTS
- सड़क दुर्घटना में घायल हुए परवीन डबास
- मुंबई के एक अस्पताल में करवाया भर्ती
- खोसला का घोसला फिल्म से मिली थी पहचान
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1999 में सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म ‘दिल्लगी’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता परवीन डबास को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है। सड़क दुर्घटना में परवीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद तुरंत ही उन्हें मुंबई के बांद्रा स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एक्टर के साथ-साथ परवीन डबास प्रो पंजा लीग के को-फाउंडर भी है। एक्टर के कार एक्सीडेंट की जानकारी प्रो पंजा लीग के रीप्रेजेंटेटिव ने ही शेयर की है और परवीन की हेल्थ पर भी अपडेट दिया है।