‘मटक-मटक कर कहां जा रही हो छम्मक छल्लो’, योगी राज में मनचले को सरेआम लड़की छेड़ना पड़ा भारी, पहुंचा हवालात

Hapur News हापड़ शहर में सरेआम युवतियों को छेड़ना भारी पड़ गया। जिले में एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय कर दिया गया है। जिनकी सहायता से दोनों मनचलों को जेल में भेजा गया। ऐसे मनचलों को स्कूल कॉलेज या फिर किसी भी स्थान पर देखते ही पुलिसकर्मी एक्शन मोड में दिखाई देते हैं। इस लेख के माध्यम से पढ़िए पूरी खबर।
HIGHLIGHTS
- हापुड़ में लड़कियों को देखकर गाने गाना दो युवकों को पड़ा भारी।
- जिले में एंटी रोमियो स्क्वाड की टीम को किया गया सक्रिय।
हापुड़। हापड़ जिले में सरेहरा युवतियों व महिला पर अश्लील फब्तियां कसना व गाने गाकर छेड़छाड़ करना दो मनचलों को महंगा पड़ गया। कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से एंटी रोमियो स्क्वाड की टीम ने गिरफ्तार कर हवालात भिजवाया। दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath government) ने छात्राओं व बालिकाओं से होने वाली छेड़छाड़ व अभद्रता के मामलों को रोकने के लिए कड़े आदेश जारी किए हुए हैं। जिसके चले एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय कर दिया गया है।