आगामी एक अक्टूबर से बदल रहे नियम, दिल्ली चलने वाली वोल्वो बसों को लेकर बढ़ी Uttarakhand Roadways की चिंता

BS4 Vehicle Ban in Delhi दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण 1 अक्टूबर से बीएस-4 डीजल बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगने जा रहा है। उत्तराखंड परिवहन निगम की चिंता बढ़ गई है। निगम के पास अभी भी 41 बीएस-4 वोल्वो बसें हैं जो दिल्ली मार्ग पर चल रही हैं। ऐसे में निगम ने वोल्वो बस ऑपरेटरों को पत्र भेजकर बीएस-6 या सीएनजी बसें उपलब्ध कराने को कहा है।
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में एक अक्टूबर से संभावित प्रतिबंध को लेकर परिवहन निगम के फूल रहे हाथ-पांव
- वोल्वो बस आपरेटरों को पत्र भेजकर बीएस-6 या सीएनजी वोल्वो बसें उपलब्ध कराने को कहा
देहरादून। BS4 Vehicle Ban in Delhi: वायु प्रदूषण बढ़ने की स्थिति में दिल्ली में एक अक्टूबर से बीएस-4 डीजल बसों के प्रवेश पर संभावित प्रतिबंध को लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम के हाथ-पांव फूले हुए हैं। दो वर्ष की छूट के बावजूद परिवहन निगम एक भी नई बस नहीं खरीद सका, ऊपर से जो बसें दिल्ली मार्ग पर चल रहीं हैं, वह प्रतिबंध के दायरे में आ रही हैं।
निगम की सबसे बड़ी चिंता उच्च वर्ग के यात्रियों के लिए संचालित की जा रही सुपर डीलक्स वोल्वो बसों को लेकर है। निगम की 53 में से 41 वोल्वो बसें बीएस-4 डीजल चालित हैं।