Delhi Metro: रेड लाइन पर ओएचई टूटने से तीन घंटे प्रभावित रही मेट्रो, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

दिल्ली मेट्रो के सबसे पुराने कॉरिडोर रेड लाइन पर मंगलवार को तीन घंटे के लिए यात्री सेवा प्रभावित रही। जिस कारण से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें रेड लाइन पर ओएचई टूटने से तीन घंटे तक मेट्रो का परिचालन प्रभावित रहा। इस दौरान यात्रियों ने कहा कि 20 मिनट इंतजार के बाद भी मेट्रो उपलब्ध नहीं हुई। पढ़ें DMRC ने क्या कहा।
नई दिल्ली। Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के सबसे पुराने कॉरिडोर रेड लाइन (रिठाला-दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल) पर ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) टूटने से मंगलवार को दोपहर में तीन घंटे मेट्रो का परिचालन प्रभावती रहा।
इससे यात्रियों को सफर में परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में काफी देरी हुई। ओएचई ठीक होने के बाद शाम करीब चार बजे रेड लाइन पर मेट्रो का परिचालन सामान्य हुआ।